Sunday , October 27 2024

प्राथमिक विद्यालय की छत पर चढ़ा छात्र जमीन पर गिरा , गंभीर घायल,प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

अजीतमल।ठिठुरन भरी सर्दी के बीच प्राइमरी स्कूल का एक छात्र स्कूल की छत से गिरकर घायल हो गया, छात्र आग जलाने के लिए लकड़ी लेने किसी तरह स्कूल की छत पर चढ़ गया था जहां छत के छज्जे से जमीन पर नीचे गिर गया और घायल हो गया विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति में घायल छात्र को पड़ोसी गांव के विद्यालय के शिक्षक द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

अजीतमल विकास खंड के ग्राम नंदलाल का पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पड़ोसी गांव चैनी का पुरवा निवासी कृष्ण मुरारी का कक्षा तीन में पढ़ने वाला 11 वर्षीय पुत्र राधा मोहन नित्य की भांति मंगलबार को अपने घर से नंदलाल का पुरवा स्थित स्कूल गया था विद्यालय में शिक्षकों के मौजूद न होने पर राधा मोहन स्कूल की छत पर रखी लकड़ी लेने के लिए किसी तरह छत पर चढ़ गया जहां अचानक वह छत के छज्जे से नीचे गिर पड़ा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया ,छात्र के छत से गिरने की जानकारी पर विद्यालय के अन्य छात्रों द्वारा उसे उठाया गया ,विद्यालय में शिक्षकों की मौजूदगी ना होने की सूचना पर पड़ोसी गांव बिरूहनी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रवि पांडे नंदलाल का पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और घायल छात्र को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों की मौजूदगी में रेफर कर दिया गया

इस संबंध में विकास खंड अजीतमल की खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया मंगलवार से विद्यालय खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है छात्र पूर्व समय पर विद्यालय पहुंच गए थे विद्यालय के रसोईया द्वारा विद्यालय खोला गया था एक छात्र छत से गिरकर घायल होने की जानकारी है जिसे पड़ोसी विद्यालय के शिक्षक द्वारा इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है शिक्षकों के विद्यालय ना पहुंचने या छुट्टी पर होने के संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।