नारियल पानी शरीर के इतना फायदेमंद होता है कि इसका सेवन करना दिन में कई गिलास पानी पीने के बराबर है. नारियल पानी में विटामिन सी,  मिनरल्स और फाइटोकेमिकल होते है, जिनसे हमारा शरीर हेल्दी रहता है.

 ये स्किन के लिए भी लाभकारी माना जाता है. नारियल पानी नमी का भंडार है और इसी वजह से ये स्किन को ग्लोइंग बनाने समेत कई त्वचा संबंधी समस्याओं को हमसे दूर रखता है.

इस आर्टिकल में हम आपको कोकोनट वाटर से बनने वाले फेस मास्क को कैसे बनाना है ये बताने जा रहे है. इसके अलावा आपको इस मास्क से मिलने वाले फायदों के भी आप इस आर्टिकल में जान सकते है.

आपको एक कटोरी में कोकोनट वायर लेना है और इसमें गुलाब जल मिलाना है. अब इस मास्क को कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं. जब भी यह सूख जाए, तो इसे स्किन पर रूई से फिर लगाएं. ऐसा करीब 4 से 5 बार करें.

नारियल पानी और गुलाब जल में मौजूद तत्व स्किन को चुटकियों में ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इससे स्किन हाइड्रेट रहती है. हाइड्रेटेड स्किन चेहरे पर निखार का राज होती है. इसलिए आपको हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को जरूर ट्राई करना है.

By Editor