Sunday , October 27 2024

बिहार भाजपा के ये कद्दावर नेता 6 साल के लिए पार्टी से हुए सस्पेंड, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

बिहार में सियासी उठा पठक थमने का नाम नहीं ले रही है।  बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है।राजीव रंजन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

राजीव रंजन ने इस्तीफे के साथ ही कहा है कि अब मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली बीजेपी नहीं रही। इसके बाद पार्टी ने विरोधी बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

 राजीव रंजन ने आज सुबह ही अपने पद से इस्तीफा दिया था।  बीजेपी ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने बैक डेट में लेटर जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

राजीव रंजन विधायक रह चुके हैं। इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने दिया है। 2 महीने पहले राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद से राजीव रंजन बदले बदले नजर आ रहे थे।