Sunday , October 27 2024

कृषक मेला/गोष्ठी में किसानों को खेती संबंधी अहम जानकारी दी गई

भरथना ब्लॉक में आयोजित कृषक मेला/गोष्ठी में जानकारी देते विभागीय अधिकारी व मौजूद किसान बंधु

भरथना।संदीप पाल।

ब्लॉक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कृषि सूचना तंत्र का सुदृतीकरण व कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनांतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषक निवेश मेला/ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को खेती व संसाधन संबंधी अहम जानकारी दी गई।

गोष्ठी में उप कृषि निदेशक आर एन सिंह ने परंपरागत खेती व विभागीय योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। हरीशंकर दीक्षित ने मृदा परीक्षण के संबंध में जानकारी दी। डीपी सिंह ने फसलों में लगने वाले कीट व खरपतवार नियंत्रण के बारे बताया।प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने समूह से सम्बंधित जानकारी दी।वैज्ञानिक सतेंद्र कुमार द्वारा वैज्ञानिक विधि से फसलों के बारे में बताया गया।

गोष्ठी व मेला के दौरान लगाए गए स्टाल पर दवाओं,बीज व फसल बीमा से सम्बंधित जानकारी दी गई।

गोष्ठी में एजीओ ब्रजेश कुमार, टीए रघुपाल सिंह,अजीत कुमार,सना परवीन,चन्द्र शेखर,एटीएम दिनेश कुमार,सचिन आदि विभागीय कर्मियों के अलावा शिवेंद्र कुमार, रानी देवी,हरिओम,शिवप्रसाद दुबे,रघुवीर आदि किसान बंधू मौजूद रहे।