Saturday , November 23 2024

अलीगढ़: खराब शौचलयों की एक बार फिर की जाएगी मरम्मत, सरकार ने जारी किया ये फरमान

लीगढ़ जिले में खराब और निष्प्रयोज्य बने शौचलयों को फिर से सही कराने को सरकार ने रोट्रोफिटिंग सर्वे कराने का फरमान जारी किया है। पंचायत सहायक एप के माध्यम से सर्वे करेगा। खराब व निष्प्रयोज्य शौचालय के फोटो को ई-ग्राम स्वाराज पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

मंडलीय उप निदेशक निर्धारित समयान्तर्गत सर्वेक्षण कार्य एवं रेट्रोफिटिंग निर्माण कार्य पूर्ण कराने का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करेंगे। अधिकारी रेट के अनुसार रेट्रोफिटिंग कार्य कराएंगे।

शौचालयों को सही कराने में 500 रुपये से 5000 रुपये तक अधिकतम खर्च किया जा सकेगा। यह आदेश उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सूबे के प्रत्येक डीएम को फरमान जारी किया है। बताया कि इस कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग अथवा मनरेगा कर्न्वजन से धन खर्च किया जाएगा।