Friday , November 22 2024

गुरू रमाकांत आचरेकर को याद कर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।सचिन ने कहा कि उनके बिना वे कुछ भी नहीं होते। वृद्धावस्था की बीमारियों की वजह से बीते 2 जनवरी 2019 को रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया था।

सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। सचिन ने लिखा कि उन्होंने मुझे तकनीक सिखाई, अनुशासन सिखाया और इस सबसे महत्वपूर्ण उन्होंने खेल का सम्मान करना सिखाया। मैं उन्हें हर रोज याद करता हूं

आज उनकी चौथी पुण्यतिथि पर मैं अपने द्रोणाचार्य को सैल्यूट करता हूं। बिना उनके मैं इस तरह का क्रिकेटर नहीं बन सकता था। सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले भी कमेंट कर रहे हैं और सचिन की महानता पर कसीदे पढ़ रहे हैं। सचिन ने गुरू के साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की है।