Sunday , October 27 2024

Galaxy F04 खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें इसका संभव मूल्य

स्मार्टफोन कंपनी Samsung अपने Galaxy F Series का विस्तार करते हुए इस साल का पहला फ़ोन लॉन्च करने वाली है.इस सीरीज में कंपनी Galaxy F04 फ़ोन की लॉन्चिंग 04 जनवरी को करने वाली है.

यह स्मार्टफोन कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम के Android 12 पर काम करेगा. इसके अलावा इसमें आपको स्टाइलिश ग्लॉस डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 6.51-inch HD+ डिस्प्ले, 10 वॉट एडेप्टर के साथ USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.

साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी भी होगी.  फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है जिसका f/2.2 aperture होगा. वहीं मैन सेंसर f/2.4 aperture और एक एलईडी फ्लैश के साथ 2MP डेप्थ कैमरा भी होगा.

Galaxy F04 में सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.2 aperture वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. यह फोन 3GB + 32GB, 3GB + 64GB और 4GB + 128GB तीन मॉडल में उपलब्ध होगा. इस फ़ोन की कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह एक बजट फ़ोन होगा.