Thursday , October 31 2024

मिशन यूपी 2022: बाराबंकी में ओवैसी ने संबोधित किया वंचित-शोषित समाज व कही ये बड़ी बात…

 मिशन यूपी पर निकले एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दौरे का आज तीसरा दिन है. आज बाराबंकी में ओवैसी वंचित-शोषित समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं.

यूपी दौरे के पहले दिन यानी मंगलवार को ओवैसी ने अयोध्या के रुदौली में रैली की थी. दूसरे दिन यानी बुधवार को सुल्तानपुर में ओवैसी की रैली हुई और आज ओवैसी बाराबंकी में हैं.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपने दौरे के दूसरे दिन विरोधियों के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में वोट काटने वाले के रूप में पेश किया गया था.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘कहा जाता है ओवैसी लड़ेगा तो वोट काट देगा. सुल्तानपुर में आप सबने अखिलेश यादव को झोली भरकर वोट दिया तो सूर्या (सूर्यभान सिंह बीजेपी विधायक) कैसे जीते? 2019 में लोकसभा के चुनाव में सुल्तानपुर से बीजेपी कैसे जीती, तब ओवैसी तो चुनाव नहीं लड़ रहा था. ?’