Sunday , October 27 2024

*विकासखंड स्तरीय कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन* 

चकरनगर/इटावा। विकासखंड स्तर पर किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन स्टोल लगाए गए और किसानों की समस्या का किया गया समाधान और विभिन्न प्रकार की जानकारी भी दी गई |आपको बताते चलें कि इस कार्य क्रम में उपस्थित उप कृषि निदेशक आर एन सिंह , सहायक विकास अधिकारी कृषि बृजेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव, सचेंद्र चौहान, बाल मुकुद सिंह चौहान, प्राविधिक सहायक संदीप कुमार, धीरेन्द्र सिंह, विजय सिंह , प्रदीप कुमार, बी टी एम धुन सिंह, अनिल कुमार, अखिलेश बाबू, कम्प्यूटर आपरेटर अपने अपने स्तर से किसानों का सहयोग कर जानकारी दी जिससे गोष्ठी का मकसद पूर्ण रूप से संपन्न हुआ इस अवसर पर लगभग 300 किसानों ने अपना पंजीकरण करा कर गोष्टी की गरिमा को बढ़ाया इस उपस्थिति से अधिकारियों ने कहा कि कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी किसानों ने हमारे बीच आने का समय दिया इसके लिए हम सब किसानों के आभारी हैं। किसान प्रेम के पूरा संदीप पुत्र पातीराम ने कार्यक्रम में आए अधिकारियों और उनके द्वारा दी गई जानकारी का आभार जताया। जगन्नाथ पुत्र चुन्नीलाल देसी गाने कृषि संबंधित जानकारी उपस्थित आए अधिकारियों से पूँछकर प्राप्त की।