भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 जनवरी को पार्टी के महासचिवों के साथ एक विशेष बैठक करेंगे। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने और पार्टी की अगली रणनीति बनाए जाने की संभावना है।
नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति बनाने पर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व होने वाली इस बैठक को संगठनात्मक तैयारियों की दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी संगठन में विस्तार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नए नामों पर मुहर लग सकती है।
बैठक में नड्डा के साथ महासचिव संगठन बीएल संतोष समेत अन्य महासचिव शामिल होंगे। भाजपा महासचिवों की सूची में अरुण सिंह, तरुण चुघ, सीटी रवि, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, दिलीप सैकिया, डी पुरंदेश्वरी और कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं।