Sunday , September 8 2024

सुनसान मकानों से चोरी करने वाले 02 चोरो को चोरी किये हुए आभूषण, 5200 नकद, चोरी करने में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व 02 अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार

दानिश अली संवाददाता इटावा

थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सुनसान मकानों से चोरी करने वाले 02 चोरों को चोरी किये हुए आभूषण, नकदी, चोरी करने में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को पचावली की ओर से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी जिसके चालक को पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर कार रोकने का इशारा किया गया । कार चालक द्वारा पुलिस को चैकिंग करता हुआ देख कार को पीछे की तरफ मोडने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम को उक्त कार चालक पर संदेह होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया तथा उसमें बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति को पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा कार सवारों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण, नकदी व असलहा बरामद किये गये ।
पुलिस पूछताछ- मैं पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से आभूषण, असलहा व स्विफ्ट कार के संबंध में प्रपत्र तलब करने पर वह व्यक्ति प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे तथा पुलिस टीम द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से कार की नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बरो से कार के बारे में जानकारी की गई तो कार पर लगी हुई नम्बर प्लेट फर्जी पायी गई । पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी के संबंध में पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हम लोग थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में सुनसान पडे मकानों से आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी करने का काम कर रहे हैं तथा चोरी किये गये आभूषणों को किसी दुकान पर न बेचकर राह चलते लोगों को बीमारी आदि का कोई न कोई बहाना बनाकर उचित दाम मिलने पर बेच देते हैं तथा आभूषण बिक्री एवं चोरी से मिले रूपयों को आपस में बांट लेते हैं । हमारे पास से जो आभूषण बरामद हुए हैं उन्हे भी हम लोग बेचने के लिए लेकर जा रहे हैं ।
*पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना क्षेत्र में निम्म घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया-*
1. दिनांक 28.07.2021 को नगला मुकंदी में एक मकान से रूपये व आभूषणों की चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 288/21 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

2. दिनांक 03.08.2021 को आईटीआई के पास वैभव नगर में एक सुनसान मकान से आभूषणों की चोरी की थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 299/21 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
3. दिनांक 05.09.2021 को आईटीआई के पास एक मकान से रूपये व आभूषणों की चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 340/21 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 346/21 धारा 420,482 भादवि व मु0अ0सं0 347/21 व मु0अ0सं0 348/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किये गये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त जनपद इटावा के सक्रिय अपराधी एवं अभियुक्त शैलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र थाना फ्रेंड्स कालोनी से हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भी है तथा अभियुक्त शैलेन्द्र पर पूर्व में जनपद इटावा में 06 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र प्रवेन्द्र पर चोरी व लूट सहित कुल 04 अभियोग पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शैलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कुनैरा थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद इटावा ।
2. नितिन कुमार पुत्र प्रवेन्द्र सिंह निवासी कुनैरा थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा ।
बरामदगी-
1. 02 चैन पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी टॉप्स पीली धातु, 06 जोडी पायल सफेद धातु, 06 अंगूठी नग जडित सफेद धातु, 06 नग बीछिया सफेद धातु।
2. 5200 रूपये नकद ।
3. 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस ।
4. 01 कार स्विफ्ट VDI (फर्जी नम्बर लगी हुई)
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष श्री गगन कुमार गौड, व0उ0नि0 रमाशंकर उपाध्याय, उ0नि0 समित चौधरी, उ0नि0 इमरान फरीद, उ0नि0 सत्यपाल, उ0नि0 लक्ष्मण सिंह का0 प्रेमवीर, का0 गोपेश अत्री ।