Sunday , October 27 2024

पीसीबी के नए मुखिया नजम सेठी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह पर लगाया इलज़ाम

पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के साथ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रहा है। दूसरा मैच अभी कराची में खेला जा रहा है। इसी बीच पीसीबी के नए मुखिया नजम सेठी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर बड़ा संगीन इल्जाम लगाया है।

नजम सेठी ने जय शाह पर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि उन्होंने जय शाह से मुलाकात की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उनसे मुलाकात नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने जय शाह को ईमेल भी भेजा था लेकिन उसका भी जय शाह ने कोई जवाब नहीं दिया है।

रमीज़ राजा को चेयरमैन से हटा के नजम सेठी को पीसीबी की जिम्मेदारी दे दी गई है। भारत के एक निजी चैनल से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि,’हमने अपनी तरफ से दो-तीन बार कोशिश की। हमारे पुराने सीईओ फैजल हसनैन ने भी ई-मेल भेजे।  उनकी तरफ से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं आया। दो-तीन ईमेल भेजने के बाद हमें उसका जवाब मिलना चाहिए। अनुराग ठाकुर समेत अन्य बीसीसीआई अधिकारियों से मेरी अच्छी दोस्ती है।’ जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउन्सल के अध्यक्ष भी है।