Sunday , October 27 2024

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुई बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें आज का रेट

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड जहां हल्का घटा है तो वहीं डब्ल्यूटीआई में बेहद मामूली तेजी है.

ब्रेंट क्रूड 0.12 डॉलर (0.15%) घटकर 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज भारत के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पंजाब में पेट्रोल में 96.89 रुपये (0.49 रुपये की बढ़त) और डीजल 87.24 (0.48 की बढ़त) पर बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.