Sunday , October 27 2024

फ्रेशर पार्टी ‘रूबरू’ का सुघर सिंह फार्मा कालेज में ज्योत्सना द्वारा उद्घाटन

फोटो:- फ्रेशर पार्टी रूबरू का उद्घाटन करतीं उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु।चुने गए मिस और मिस्टर फ्रेशर अनुज मोंटी के साथ

जसवंतनगर(इटावा)।चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कालेज में बीती रात डी.फार्मा और बी.फार्मा के सीनियर्स विद्यार्थियों ने अपने नवांगतुक फर्स्ट ईयर के साथियों के सम्मान में रंगारंग “फ्रेशर” पार्टी का आयोजन किया। जिसे ‘रूबरू’नाम दिया गया था।

रूबरू का आगाज मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु और चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।

इसके साथ ही सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा शानदार प्रस्तुतियां आरम्भ की गयी ।जिसमें संस्कृति के हर रंग को दिखाया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ज्योत्सना बंधु ने अपने संबोधन में कहा कि सपनों को न सिर्फ देखना शुरू करें, बल्कि हर दिन अपने सपने को जीते हुए महसूस भी करे। इसे उन्हे पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अपने जीवन के मूल मंत्र और अनुभव को भी साझा किया तथा प्रस्तुतियों की खूब सराहना की।

अनुज मोंटी यादव ने कहा कि नव प्रवेशी छात्र यहां से योग्य फार्मासिस्ट बनकर देश को अपने सेवाभाव से नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।उन्होंने बताया कि कामयाबी और नाकामयाबी के बीच सिर्फ खुद हम होते है। यदि इसको समझ लिया जाएं ,तो जीवन मे कोई भी सफर असंभव नही होगा।

यदुवीर सिंह को मिस्टर फ्रेशर एवं प्रियंका यादव को मिस फ्रेशर चुना गया। इसके साथ ही सनी कुमार को मिस्टर वेल ड्रेस्ड एवं राखी को मिस ड्रेस्ड चुना गया।

कार्यक्रम संचालन मशहूर बॉलीबुड एंकर अमित शर्मा ने किया।

अंत मे कॉलेज डायरेक्टर डॉ.राकेश सैनी ने सभी फ्रेशर्स और सीनियर्स को शुभाशिषें दीं। ग्रुप के डायरेक्टर डॉ संदीप पांडेय, नर्सिंग डायरेक्टर रीमा शर्मा, फार्मेसी प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेंद्र , गौरव यादव ,सुरेंद्र शर्मा, गौरव भदौरिया,अशांक यादव और समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्थित रहा।

*वेदव्रत गुप्ता