Saturday , November 23 2024

Firefox ने भारतीय बाजार में ‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ ई-साइकिल इस मूल्य के साथ की पेश

 साइकिल निर्माता कंपनी Firefox ने भारतीय बाजार में अपनी ‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ ई-साइकिल को उतार दिया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 74,999 रुपये है।

Firefox का दावा है कि अर्बन इको भारत की पहली ऐप-बेस्ड ई-बाइक है और अर्बन इको एक भविष्य के लिए तैयार स्मार्ट बाइक है। यह जर्मन तकनीक पर आधारित बाइक है और डिजाइन CE, REACH और RoHS से प्रमाणित है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन, फीचर्स, शहर-खास एर्गोनॉमिक्स और जोमेट्री में यूरोपीय स्टैंडर्ड के अनुरूप है। इसमें एर्गोनोमिक ग्रिप्स, हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और सिंगल पावर बटन से लैस फ्लैट हैंडलबार हैं।  खर्च की गई कैलोरी और हृदय गति का ट्रैक रख सकते हैं और ई-साइकिल में 5-पेडल असिस्ट मोड का विकल्प भी है।

‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ ई-साइकिल 10Ah बैटरी से चलती है। कंपनी के सीईओ श्रीराम सुंदरसन ने कहा- ‘ई-साइकिल्स शहरी गतिशीलता का भविष्य हैं और समग्र रूप से ईवी क्षेत्र भी क्रांति में सबसे आगे है।  जो फूटने की प्रतीक्षा कर रहा है क्योंकि यूरोप में हम पहले ही क्रांति होते देख चुके हैं।’