आज भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या रीशैड्यूल कर दिया है. रेलवे 8 जनवरी 2023 को 350 ट्रेनें रद्द व आंशिक रूप से रद्द की हैं. 260 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. वहीं, 90 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. कैंसिल हुई ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, लोकल व पैसेंजर शामिल हैं.
रद्द हुई ट्रनों में लगभग हर रेल जोन की ट्रेनें शामिल हैं. नई दिल्ली-हावड़ा जंक्शन स्पेशल 00470, कानपुर सेंट्रल से फतेहपुर 04130 व मेरठ सिटी से गाजियाबाद 04148 आदि शामिल हैं.इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है.
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब आपको कैप्चा भरना होगा.
- अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.