Sunday , October 27 2024

फालतू दुधारू जानवरों में मुंह पका, खुर पका रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेज

फोटो- मुंहपका, खुरपका रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण करते पशु चिकित्सक

अजीतमल।अजीतमल कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में खुरपका व मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरू बात की गई अजीतमल पशु अस्पताल के पशुचिकित्साधिकारी डा0 कैलाश ने बताया कि पशुओं में सर्दी व बरसात शुरू होने के साथ ही चार माह से बड़े पशु गाय व भैंस के मुंहपका खुरपका रोग होने होने की संभावना बढ़ जाती है जिसके चलते इसका टीका सर्दियो में ही लगाया जाता है। उन्होनेे बताया कि इस बीमारी से पशुओं को तेज बुखार, मुंह पैर में छाले, लार आना, दूध कम देना सहित अन्य लक्षण देखने को मिलते हैंकई बार पशुओं की मौत भी हो जाती है। ऐसे में टीकाकरण करने के बाद पशुओं को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। डा0 कैलाश ने बताया कि टीकाकरण का अभियान 26 दिसम्बर से शुरू हुआ है और ये 10 फरबरी तक चलेगा जिसमें अजीतमल ब्लाक क्षेत्र के 46000 पशुओ को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण अभियान में पशु विभाग के 14 पैरावेट लगे हुये है जो प्रतिदिन टीकाकरण कर रहे है अभी तक ब्लाक क्षेत्र के 12 हजार पशुओ केा टीकाकरण किया जा चुका है। पशु चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय पशुपालकों से अपील की है कि टीकाकरण अभियान में सहयोग कर पशुओं को सुरक्षित करें।

योगेंद्र गुप्ता