Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने सुरेंद्र चावला को पेटीएम पेमेंट बैंक के CEO के रूप में नियुक्त किया है। सुरेंद्र चावला को तीन साल के लिए सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई है।
पेमेंट बैंक बोर्ड के अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने सुरेंद्र चावला की नियुक्ति पर कहा कि सुरिंदर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग में उनका समृद्ध अनुभव और भारतीय वित्तीय परिदृश्य की गहरी समझ पेटीएम पेमेंट्स को और सशक्त बनाने में अहम रोल अदा करेगी।
सुरेंद्र चावला को रिटेल बैंकिंग में 28 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पेटीएम से पहले HDFC, RBL, ABN और Standard Chartered जैसे बड़े बैंकों में अपनी सेवाएं दी हैं।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने दिसंबर में शेयर बायबैक प्रोग्राम को पेश किया था, जिसकी कीमत 850 करोड़ है। कंपनी अगले छह महीनों में बायबैक स्कीम को पूरी तरह से तैयार कर लेगी और उसे 2023 के मध्य में ग्राहकों के लिए रिलीज किया जाएगा।