देश की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल लिमिटेड में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। आरएस सोढ़ी ने सोमवार को अमूल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। अब जीसीएमएमएफ के सीओओ जयन मेहता को यह पद दिया गया है।
सोढ़ी ने इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (आईआरएमए) से एमबीए किया है। सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक सेल्स अधिकारी के तौर पर जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे।
पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे। वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।सोढ़ी ने कहा कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ”मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।”