Tuesday , November 26 2024

नगरपंचायत के सामान की चोरी के बाद ईओ ने दी पुलिस को तहरीर

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी/मैनपुरी-   नगरपंचायत के सामान की चोरी होने पर अधिशाषी अधिकारी ने पुलिस को तहरीर दी है। बतादें कि पूर्व में गौशाला में त्रिपाल इत्यादि की चोरी होने पर ईओ ने कार्यवाही कर कुछ संदिग्धों को काम से हटा दिया था। पर राजनीतिक दबाव के कारण मामले को दबा दिया गया।
नगरपंचायत के अधिशाषी अधिकारी अभयरंजन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव खडेपुर के पास स्थित कम्युनिटी सेंटर जहां पहले गौशाला थी। वहां से लोहे के पाइप, तथा गौवंशों की छाया व्यवस्था के लिये रखे टिन सैड को चुरा लिया गया है। इस प्रकार सरकारी सम्पत्ति की चोरी होना नगरपंचायत के लिये बुरी खबर है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है।
आज की चोरी के बारे में कुछ पता नहीं है कि किसने की है। पर कुछ माह पूर्व गौशाला से जो चोरी हुई थी वह गौशाला कर्मियों की मिलीभगत से हुई थी। उक्त लोगों को 15 दिनों का अल्टीमेअम भी दिया गया था कि वह उक्त चोरी का सामान बापस करेंगे। पर अभी तक सारा सामान बापस नहीं हुआ है – अभयरंजन ईओ