Friday , November 22 2024

इन दो बैंकों के ग्राहक ध्यान दें, ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद यहाँ महंगा हुआ लोन

चडीएफसी बैंक और इंडिया ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सीमांत लागत  पर दिए जाने वाले ऋण (एमसीएलआर) के तहत अपनी ब्याज दरों में सोमवार को 0.25 फीसदी तक की वृद्धि की।

एक महीने की एमसीएलआर पहले की 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गई। दो वर्ष की अवधि वाली एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी, तीन वर्ष वाली एमसीएलआर 8.80 फीसदी से बढ़कर अब 9.05 फीसदी हो जाएगी।

एचडीएफसी बैंक और आईओबी बैंक की ओर से एमसीएलआर में बढ़ोतरी का सीधा असर इस बैंक के ग्राहकों पर होगा। बैंक से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। नए ग्राहकों पर बढ़े ब्याज का असर होगा।

इससे पहले सरकारी क्षेत्र का बैंक इंडियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। बैंक ने एक साल की अवधि की मानक एमसीएलआर को 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी किया था। आएक्सिस बैंक  ने भी दिसंबर में अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया था।