पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी
मैनपुरी- देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान चलाकर जबरदस्त बढ़ रहा डेंगू जैसी बीमारी का कहर जानलेवा बीमारी को जड़ से समाप्त करने का भरकम प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आगरा रोड ज्योति तिराहे के पास टावर वाली गली में एक प्लाट खाली पड़ा हुआ है। जिसमें सफाई कर्मचारी रोजाना उसमें कूड़ा डाल जाते हैं। वहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है कूड़ा डाल कर डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां नाली से निकला कूड़ा कई दिनों से पड़ा हुआ है और दुर्गंध फैला रहा है। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों का इधर कोई ध्यान नहीं है। जबकि यहां पास में कई मकान भी हैं और कई दुकानें भी हैं। जिससे लोगों में बीमारी को लेकर काफी भयानक खतरा बना हुआ है। लोग बुरी तरह परेशान हैं कि कहीं डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारी मोहल्ले में न फैल जाए और फिर भी नगर पालिका के कर्मचारी कुंभ करण की नींद सो रहे है। इस बारिश के मौसम में नाले से कूड़ा निकाल कर खाली प्लाट में फेंक जाते हैं। जिससे कि बहुत बुरी दुर्गंध ब बदबू आती है। लोगों का गली से निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्ले वासियों को ऐसी ही गंदगी का सामना करना पड़ रहा है ज्योति तिराहे के पास। टावर वाली गली के रहने वाले स्थानीय लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन से कूड़ा हटवाने की मांग की है। जिससे कि भयानक डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी को फैलने से रोका जा सके।