Sunday , October 27 2024

दबंगों ने दबंगई से नगला नवल में नाला और सड़क रोकी

फ़ोटो: उपजिलाधिकारी से शिकायत करने पहुचे नगला नवल के ग्रामीण

जसवंतनगर(इटावा)। दबंगों की दबंगई जसवंत नगर क्षेत्र में शबाब पर है और उन्हें सरकार और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। नगला नवल में तो दबंगों ने गांव की निकासी के पानी के नाले पर जो तालाब से जुड़ा था, उस पर तथा आम रास्ते पर बांध लगा दिया है। इस वजह से गांव में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है ।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या के निराकरण और दबंगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव निवासी आनंद कुमार , अजय कुमार ,वीरेश कुमार ,लेखराज ,आशीष कुमार ,,सौरव, विश्वनाथ आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि गांव के गंदे पानी निकासी हेतु नाला जो तालाब से जुड़ा था, उस नाले को तालाब के समीप दबंगों ने बांध लगा दिया है ।जिससे पानी की निकासी पूरी तरह रुक गई है। इसके अलावा ग्राम के आम रास्ते पर अवैध रूप से छज्जा व मिट्टी डालकर सड़क को बंद कर दिया है। ,पानी की निकासी बाधित होने से गंदा पानी जगह-जगह जमा हो रहा है ,जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। विपक्षीगण गुंडागर्दी पर आमादा है ,गाली गलौज कर झगड़ा फसाद पर उतारू है, रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चे काफी परेशान है। ग्रामीणों ने रास्ते पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोके जाने तथा पानी निकासी हेतु नाले को तालाब तक खोले जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है
उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल जहीर को तुरंत जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

*वेदव्रत गुप्ता