Sunday , September 8 2024

भू माफियाओं पर मेहरबान हुई खाकी

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

बेवर/मैनपुरी-क्षेत्र के गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के गांव हजारा निवासी सुनीता देवी पत्नी प्रेमचंद ने पुलिस अधीक्षक के यहां दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पास प्लॉट का वैध बैनामा है। लेकिन गांव के ही प्रयागसिंह पुत्र मैंकुलाल, जयप्रकाश, मुनेश और अजीत पुत्रगण मैंकूलाल उसके प्लॉट पर अवैध कब्जा कर रहे है। जिसके विरुद्ध मा. न्यायालय सिविल जज मैनपुरी में मुकदमा संख्या 671/21 सुनीता देवी बनाम प्रयागसिंह विचाराधीन है। बाबजूद इसके बेवर पुलिस राजनैतिक दबाब में आकर प्रार्थिनी के विकलांग पति को पकड़कर थाना में बैठा लिया। थाना पुलिस विपक्षीगणों को मेरे प्लॉट पर जबरन कब्जा करा रही है। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जब इस संबंध में बेवर थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस संबंध में बात गई तो बताया कि आपने सुनाया मैने सुन लिया। मामला आपको बताने का कोई दायित्व नहीं है। झगड़ा हुआ है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

*क्या कहते है क्षेत्राधिकारी भोगांव*

जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह से एक अखबार के संवाददाता के द्वारा बात की गई। तो उनके द्वारा कहा गया कि वो आपके रिश्तेदार तो नहीं है। पति पत्नी के विवाद के मामले में मुझसे बात ना किया करो। जब संवाददाता द्वारा बताया गया कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ है और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायती पत्र देकर की गई है। जिस संबंध में आपका वर्जन लेना है। तो क्षेत्राधिकारी के द्वारा बताया गया कि उन्हें हमारे पास भेज दो, हम देख लेंगे। इतना कहने के बाद फोन काट