Sunday , November 24 2024

चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए गुलाबजल का ये नुस्खा आजमाएँ

सुंदर दिखना हर लड़की की चाहत होती है खूबसूरत दिखने के लिए यह बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं कि आप महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करें चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए महत्वपूर्ण है कि इसकी सही तरीके से देखभाल की जाए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आपकी खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रहेगी

 

1- अगर आप अपनी स्कीन को लंबे समय तक जवान  खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो एक चम्मच शहद में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें ऐसा करने से आपकी स्कीन लंबे समय तक खूबसूरत  जवान बनी रहेगी  आपकी स्कीन में निखार आएगा

2- एक चम्मच गुलाबजल एक चम्मच दूध  नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से आपकी स्कीन की कोमलता  चमक बनी रहेगी

3- टमाटर स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है टमाटर के एक टुकड़े को लेकर अपनी स्कीन पर हल्के हाथों से मसाज करें ऐसा करने से स्कीन के रोम छिद्रों में जमी सारी गंदगी साफ हो जाएगी टमाटर का प्रयोग करने से धूल मिटटी साफ हो जाती है  बंद रोम छेद खुल जाते हैं

4- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाबजल  पुदीना डालकर अपने चेहरे पर लगाएं 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें ऐसा करने से आपकी स्कीन का चिपचिपापन दूर हो जाएगा  आपको गोरा निखार मिलेगा

5- स्कीन में निखार लाने के लिए आटे के चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद  एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें ऐसा करने से आपको गोरा निखार मिलेगा