Saturday , November 23 2024

गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ाई गई एलओसी पर सैनिकों की गश्त और तैनाती

 गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैनिकों की गश्त और तैनाती बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ की कश्मीर फ्रंटियर के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा, ”आतंकवादी संगठन हमेशा हिंसा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जवान सीमा पर सतर्क रहते हैं। इस तरह के प्रयास सीमा पार से होते हैं, लेकिन हम उन्हें बलपूर्वक रोकते हैं।”

पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने संवाददाताओं से कहा, ”जब भी इस तरह (गणतंत्र दिवस) का कोई आयोजन होता है तो हमारी सतर्कता दोगुनी हो जाती है। हमारी कई कंपनियां कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी तैनात हैं और (हम) किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने का प्रयास करेंगे। ”