Sunday , October 27 2024

बॉम्बे हाईकोर्ट में अनुष्का शर्मा ने सेल टैक्स विभाग के खिलाफ दायर की याचिका

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार इसका कारण फिल्मी नहीं बल्कि लीगल है। अभिनेत्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। सुनवाई 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कोर्ट ने सेल टैक्स विभाग को तीन हफ्ते में याचिका पर जवाब देने के लिए कहा है।

कोर्ट ने इस मामले में पिछली सुनवाई में अनुष्का शर्मा को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि उन्होंने कभी टैक्स कंसल्टेंट के जरिये याचिका दायर करने के मामले को न सुना है और न ही देखा है।कोर्ट की फटकार के बाद एक्ट्रेस ने वकील के जरिये दायर हुई याचिकाओं को वापस ले लिया है और खुद नई याचिका दायर की है।

अनुष्का ने याचिका में कहा है कि वे किसी भी उत्पाद के प्रचार या समारोह में हिस्सा अपने एजेंट, यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्माता अथवा कार्यक्रम के आयोजकों के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते के तहत एक कलाकार की हैसियत से लेती हैं।

टैक्स डिपार्टमेंट ने मान लिया है कि उन्होंने अपने परफॉर्मिंग राइट्स ट्रांसफर कर दिए हैं। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने 2012-13 के लिए 12.3 करोड़ रुपये पर 1.2 करोड़ रुपये ब्याज सहित बिक्री कर।