Sunday , October 27 2024

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से दूरी बनाने वाले अखिलेश यादव आखिर क्यों करना चाहते हैं तेलंगाना दौरा

गले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही है तो सपा, बसपा, टीएमसी आदि जैसे दल भी रणनीति बना रहे हैं।

बीच-बीच में थर्ड फ्रंट की भी सुगबुगाहट भी तेज होने लगती है। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं? क्या उनकी समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बजाए अन्य दलों को पसंद करने वाली है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 18 जनवरी को खम्मम में एक बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, केरल सीएम पिनरई विजयन और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रैली में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा जा चुका है। अखिलेश यादव ने हामी भी भर दी है।  रैली के जरिए से केसीआर विपक्षी कुनबे को और मजबूत करना चाहते हैं, जिससे अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके।