Sunday , October 27 2024

एथलीट ‘अंश’ के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शरीक हुए हजारों लोग

फोटो – स्वर्गीय अंश के शांति यज्ञ में आहुतियां डालते लोग एवं मौजूद विवेक यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव आदि।

जसवंतनगर(इटावा)। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और नामी युवा एथलीट स्व ‘अंश’ उर्फ काकू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त की और उसकी आत्मा की शांति के कामना के साथ उसके परिजनों को ढाढस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

जसवंत नगर पालिका के कई बार सभासद रहे राजीव यादव के पुत्र और भाजपा नेता अजय बिंदु यादव के भतीजे अंश उर्फ काकू का लगातार साढ़े 4 वर्ष तक जीबी सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझने के बाद 8 जनवरी को निधन हो गया था। यह एथलीट देश और प्रदेश का युवा लॉन्ग जंपर था। उसे इस घातक बीमारी ने स्पोर्ट्स कॉलेज में।पढ़ाई करने के दौरान ग्रसित किया था। परिजनों, शासन-प्रशासन, शुभचतकों और कई संस्थाओं ने

उसके इलाज में हर संभव मदद की थी, नई दिल्ली और लखनऊ के डॉक्टर भी उसे बचाने की हर संभव कोशिश में लगे रहे थे, मगर वह बीमारी से उबर नहीं सका ।

शुक्रवार को उसकी याद में यहां रेलमंडी क्षेत्र स्वर्गीय के पारिवारिक मैरिज होम में शांति यज्ञ का कार्यक्रम वेद मंत्रोच्चार के साथ हुआ और उसकी आत्मा की शांति के लिए वहां पहुंचे हजारों लोगों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां अर्पित की। उसकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस अवसर पर उसकी परिवारी जन पिता राजीव यादव, चाचा महेश यादव ,अजय बिंदु यादव के अलावा माता, भाई बहन निरंतर अश्रुपूरित रहे। लोगों ने उन्हें ढाढस बधाने की हर संभव कोशिश की।

इस मौके पर शांति यज्ञ में पहुंचने वालों में मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ,डीपीएस इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव प्रमुख लोगों में शुमार थे।

इनके अलावा प्रो. डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता , महावीर सिंह यादव,अनुज मोंटी यादव, भुजवीर सिंह यादव,नीरज यादव, डॉ भुवनेश यादव, रामवीर सिंह यादव, दुष्यंत यादव भूरे, विनय पांडे,आलोक दिक्षित,अंकुर जैन, विमल जैन, राकेश यादव ,राजेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल प्रताप सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, रामनरेश पप्पू , सुनील यादव ,सरनाम यादव, श्रवण गुप्ता, अनिल पोरवाल, विनोद यादव, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद कामिल ,मोहनगिरी बाबा, रघुवीर सिंह यादव, मोहित सन्नी, हरिमोहन राजपूत, खन्ना यादव, सुभाष गुप्ता,गोपाल गुप्ता, विनोद यादव शिक्षक, जवाहर सिंह शाक्य ,हनुमंत प्रधान ,इंद्रपाल कुशवाहा, विद्याराम यादव, राजपाल सिंह यादव ,वेदव्रत गुप्ता आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता