पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद बाबर आजम की कप्तान की कुर्सी पर बैठने वाले हैं, मगर शुक्रवार को वो बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे. मसूद ने तीसरे वनडे मैच में 2 गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मसूद ने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर टॉम लाथम को कैच थमा दिया.
बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान में ऐसी खबरें चल रही है कि बाबर आजम से कप्तानी लेकर मसूद को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान मनाया जा सकता है. वो कप्तान पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था.
बाबर आजम की टीम पर पकड़ कमजोर होने लगी है और वनडे और टेस्ट में शान मसूद उनकी जगह ले सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शान मसूद का तो बल्ला तक नहीं चल पाया. बाबर आजम भी कमाल नहीं कर पाए.
तीसरा वनडे मैच जीतना होगा, मगर इस अहम मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर महज 4 रन ही बना पाए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया. शान मसूद और बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को 2 झटके 21 रन पर ही लग गए थे. बाबर आजम इस सीरीज में लगातार तीसरी बार स्टंप आउट हुए.