Sunday , October 27 2024

ऑनलाइन कार खरीदने की चाहत में ,गवांए 225000 रुपए

अजीतमल। एक युवक का अल्टो कार का मालिक बनने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब ऑनलाइन खरीदारी में विक्रेता ने कार की कीमत वसूल करने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित युवक ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेजलपुर भीखेपुर निवासी रामचंद्र शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा ने अजीतमल कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया की उसने व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन अल्टो कार खरीदने के लिए कुलदीप सिंह फौजी पुत्र अज्ञात से बातचीत की उसने मोबाइल पर कार की फोटो दिखाएं फोटो पसंद आने पर उसने मनोज पुत्र जयपाल निवासी सोनीपत हरियाणा से ₹225000 में कार का सौदा तय कर दिया कार का सौदा तय होने के बाद उसने अपने समधी कामता प्रसाद के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए कुलदीप को नगद दे दिए ,शेष 75000 रुपए उसके पुत्र प्रबल प्रताप ने मनोज की पत्नी पूनम के खाते में 30,000रु, 20000रु, 25000रु कुल 3 किस्तों में पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए कार मालिक के पास पूरा रुपए पहुंचने पर उसने कार की मांग की तो कुलदीप सिंह ने ट्रांसपोर्ट चार्ज के नाम पर 3250 रुपए और मांगे पीड़ित ने 3250 रुपए भी पेटीएम के माध्यम से पूनम के खाते में ट्रांसफर कर दिए पूरा पैसा विक्रेता के पास पहुंचने के बाद जब उसने कुलदीप सिंह व मनोज से संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ जाते रहे ठगी का शिकार होने पर पीड़ित रामचंद्र ने अजीतमल कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल शशि भूषण मिश्रा ने बताया की ऑनलाइन ठगी के संबंध में मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है।

• योगेंद्र गुप्ता