Sunday , October 27 2024

पुलिस विभाग कानून व्यवस्था में सुधार हेतु रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का लेगा सहयोग

फोटो- सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ बैठक करते क्षेत्राधिकारी भरत पासवान

अजीतमल। कोतवाली पुलिस अब क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस कर्मियो का अनुभव साझा करेंगी तो वही कानून व्यवस्था सुधारने के लिय अब उनका सहायोग लिया जायेगा।

शनिवार को कोतवाली अजीतमल में क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान की अध्यक्षता में कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में रह रहे सेवानिवृत पुलिस कर्मियो के साथ एक बैठक की। क्षेत्राधिकारी ने बैठक में मौजूद सेवानिवृत्त कर्मियों से परिचय प्राप्त कर उनसे वार्ता की उन्हे हर प्रकार की मदद देने का अश्वासन दिया वही उन्होने उनके अनुभव भी साक्षा किये तथा कानून व्यवस्था सुधार के लिये उनसे सहयोग मांगा, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियो ने स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग देने का वादा किया। कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि पुलिस हर वक्त मित्रवत व्यवहार करती है फिर भी लोगे को एक भय रहता है लेकिन क्षेत्र में रहने वाले पूर्व पुलिस कर्मियो के सहयोग से समाज में अब मित्रवत व्यवहार करने तथा लोगे के भवमुक्त करने में एक नई दिशा मिलेगी। उन्होने पूर्व पुलिस कर्मियो को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका सहयोग करने का भी वादा किया है। इस दौरान निरीक्षक अपराध अनूप मोर्या सहित पूर्व एसआई गौरी शंकर, पूर्व हैड कान्सटेवल राम अवतार , रंग बहादुर सहित 30 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

• योगेंद्र गुप्ता