Friday , November 22 2024

साल 2022 की मिस यूनिवर्स का हुआ एलान, अमेरिका की गेब्रिएल को मिला ताज

ब्यूटी कॉन्टेस्ट एक ऐसी प्रतियोगिता होती है, मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड का ताज मिलता हैं । साल 2022 की मिस यूनिवर्स का एलान हो चुका है। इस साल अमेरिका की गेब्रिएल के सिर ये ताज सजा है।

सिर्फ इतना ही नहीं आर बोनी गेब्रिएल के यहां तक पहुंचने का सफर बेहद कठिन रहा है,  लड़कियों को बहुत मोटिवेट करेगा।2 of 4गेब्रिएल के पिता एक प्रवासी हैं जो अन्य लोगों की तरह फिलीपीन्स से बेहतर मौकों की तलाश में अमेरिका पहुंचे थे। दरअसल साल 2022 में गेब्रिएल ने मिस टेक्सास का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था।

फिलिपीनो मूल की पहली अमेरिकन थीं, जिन्होंने यह खिताब जीता था। इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि गेब्रिएल के पिता रेमीजियो बॉनजॉन ‘आर बॉन’ गेब्रिएल महज 19 साल की उम्र में अमेरिका आ गए थे। दरअसल उनके पिता को एक स्कॉलरशिप पर अमेरिका आने का मौका मिला था।
गेब्रिएल के पिता जब अमेरिका आए थे तब उनकी जेब में मात्र 20 डॉलर थे। फैब्रिक और टेक्सटाइल से चीजें बनाने का बहुत शौक था, उन्होंने अपने शौक को ही पढ़ाई में भी डाला और 2018 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से फैशन डिजाइन में डिग्री हासिल की।