Friday , November 22 2024

भारत के गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे मुख्य अतिथि

स साल गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य मुख्य अतिथि होंगे.मिस्र के राजदूत वेल हमीद का कहना है, राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की आगामी भारत यात्रा शानदार होगी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध मजबूत होने जा रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के सचिव सईद का कहना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि के लिए राष्ट्रपति सीसी को आमंत्रित किया,जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.

राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाने के पीछे एक खास वजह भी है. विदेश मंत्रालय सचिव के मुताबिक, 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने मात्र तीन दिन के बाद ही भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंध स्थापित हुए थे.  इस तरह यह साल भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंधों के लिए विशेष है. उन्होंने कहा, इन सालों में भारत और इजिप्ट के बीच सम्बंध मजबूत हुए हैं.