Sunday , October 27 2024

महिला पर तमंचे से फायर: तीन अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

जसवंतनगर (इटावा)। बुधवार शाम क्षेत्र के नगला बाबा में अपने जानवरों को हरा चारा डाल रही एक महिला पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले मे जसवंतनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर तीन हमलावरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

हमलावरों में से एक इसी गांव के सत्येंद्र उर्फ सीटू की महिला उर्मिला देवी पत्नी कुमार सिंह से उसकी जगह में उपले यानी कंडे पाथने का विवाद था। घटना की रिपोर्ट रात ही महिला उर्मिला ने 7 लोगों के खिलाफ अन्य धाराओं के अलावा धारा 307 में दर्ज कराई गई। इनमें 6 नामजद तथा एक अज्ञात हमलावर शामिल है। थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी ने बताया कि इस मुकदमा अपराध संख्या मुकदमा अपराध संख्या 16/23 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त गण को जिनमे निक्की पुत्र विद्याराम निवासी आईटीआई चौराहा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा, सूरज पुत्र बलराम, सोहेल पुत्र सलीम निवासी गण नुमाइश चौराहा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा को मुखबिर खास की सूचना पर बुढेला पुल के नीचे गुरुवार सुबह उनके नेतृत्व में सुबह साढ़े सात बजे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय भेजा गया है।

-वेदव्रत गुप्ता