अजीतमल। अजीतमल कस्बे के जनता महाविधालय में तीन दिवसीय रेंजर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर में अंतिम दिन का शुभारंभ ध्वजारोहण और स्काउट गाइड गीत के साथ हुआ। तथा छात्र छात्राओ ने प्रशिक्षण में तम्बू लगाना तथा बिना वर्तन के खाना पकाना सीखा एवं देश सेवा करने का संकल्प लिया।
गुरूवार को प्रशिक्षण के समापन पर प्राचार्य ए0के0शर्मा द्वारा अन्य अध्यापिको के साथ शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने रोवर्स एवं रेंजर्स को स्काउटिंग के उद्देश्य बताते हुये राष्ट्र एवं समाज के प्रति सेवा हेतु प्रेरित किया
रेंजर्स एवं रोवर्स द्वारा तम्बू लगाना, बिना बर्तन के खाना पकाना, पुल बनाना, आग लगने पर कैसे बचाये आदि का प्रदर्शन किया गया , इस दौरान डा0 उपेन्द्र त्रिपाठी, डा0 योगेश दीक्षित,सहित महाविधालय कि रोवर्स रेंजर्स प्रभारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
*योगेंद्र गुप्ता