Friday , November 22 2024

समाधान दिवस में आईं 17 शिकायतें, दो का निस्तारण

फोटो: एसडीएम व तहसीलदार फरियादियों को सुनते हुए।

जसवंतनगर(इटावा) ।यहां तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी ज्योत्सन बंधु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । लोगों की समस्याओ को सुना गया।

समाधान दिवस में कुल मिलाकर 17 शिकायतें आई जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

उप जिला अधिकारी ने बताया कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा। कभी भी किसी भी फरियादी को निराशा नहीं होगी।

अनिस्तारित शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। फरियादियों से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत राजस्व विभाग से चकरोड कब्जा, मेड़बंदी, हिस्सा बंटवारे विवाद आदि थी।

तहसीलदार प्रभात राय, खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा, पूर्ति विभाग हाकिम सिंह, खाद निरीक्षक कपिल गुप्ता, कोतवाली पुलिस प्रभारी मुकेश कुमार सौलंकी, उपखंड अधिकारी विद्युत एक के सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता