Sunday , November 24 2024

बालों में खुजली की समस्या को भूल से भी न करें अनदेखा, जानिए इससे छुटकारा पाने के उपाए

भी को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं और इसके लिए बालों की सार-संभाल करते हुए इसकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाता हैं। बालों का सही ख्याल ना रखा जाए तो कई प्रकार की परेशानियां सामने आने लगती हैं जिसमें से एक हैं खुजली की समस्या।

कई बार यह समस्या से ज्यादा शर्मिंदगी का कारण बन जाता हैं। कई बार केम‍िकल युक्त उत्पादों के ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण भी स‍िर में खुजली की समस्या बढ़ सकती है।

टी ट्री ऑयल का प्रयोग लोग सुंदरता बढ़ाने के लिए करते रहे हैं। इसमें टरपीन्स नाम को यौगिक मौजूद होता है जो एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल गुणों से लैस होता है। इसके उपयोग से बालों की जड़ों में नमी बनी रहती है और खुजली से निजात मिल जाती है।

2 चम्मच टी ट्री ऑयल को एक चम्मच ऑलिव ऑयल में मिलाएं। कॉटन की रुई को मिश्रण में डुबोकर बलाों की जड़ों में मसाज करें। एक हफ्ते बाद से ही आपको परिणाम दिखने लगेंगे।