Sunday , November 24 2024

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया

इटावा/भरथना।संदीप पाल।भारत सरकार से अनुमोदित और समग्र शिक्षा के तत्वाधान में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम बाहरपुर और लहरोई में भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने उक्त कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में प्रति विकास खण्ड 5-6 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रतिदिन दो स्थानों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा कानपुर की श्रीमंत आस्था सेवा संस्थान नामक संस्था का चयन जनपद में इन नाटकों के प्रदर्शन के लिए किया गया है। उक्त संस्था द्वारा जनपद में 18 जनवरी से 12 फरवरी तक कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे। बुनियाद, शिक्षा, धन व आशा किरण जैसे नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा तथा समग्र शिक्षा की योजनाओं पर निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प, डी0बी0टी0, बालिका शिक्षा, शारदा और समर्थ एप के प्रति प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता इन नाटकों का मुख्य उद्देश्य है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विष्णु यादव एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को इन कार्यक्रमों के लिए नोडल नामित किया गया है। जिनके द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ ए0आर0पी0 विष्णु यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।