Sunday , October 27 2024

पुलिस ने अपहरण के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया

इटावा/भरथना।संदीप पाल।भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में रविवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 20 जनवरी को समथर बम्बा की पटरी पर गपचिया गांव के राहुल कुमार मास्टर का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया था। जिसके संबंध में संबंधित थाना में कार सवार बदमाशों के खिलाफ धारा 365,323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अपहरण की सूचना पर एसएसपी संजय कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी व सघन चैकिंग के चलते कर सवार बदमाश अपह्रत राहुल कुमार को लोकसाई गांव के पास खेत में नहर किनारे छोड़ कर भाग गए। सकुशल बरामदगी के बाद अपह्रत राहुल कुमार ने अपहरण करने वालो की पहचान करते हुए थाना ऊसराहार के गपचिया गांव के विकास,अमथरी गांव के आकाश,फ्रेंड्स कॉलोनी थाना के रामनगर निवासी राहुल राठौर, लोकसाई गांव के सौरभ राजपूत,अन्नू व गोलू के नाम बताए गए।जिस पर एसएसपी के दिशा निर्देश पर एसओजी प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा व सर्विलांस प्रभारी एसआई सुमित कुमार चौधरी व संबंधित थाना प्रभारी गंगादास गौतम की टीम अभियुक्तों की तलाश में लगाई गई।

एसपी ग्रामीण ने आगे बताया कि 22 जनवरी की सुबह खरगुआ अंडर पास सर्विस रोड़ पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भाऊपुरा अंडर पास से बाइक से जा रहे अभियुक्त राहुल राठौर,सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान सीओ विवेक जावला, एसओ ऊसराहार गंगादास गौतम आदि मौजूद रहे।