फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड शिविर का ध्वजारोहण कर उद्घाटन करते प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में सोमवार से स्काउट एंड गाइड के तीसरे सोपान (एक तरह से सेमिस्टर) का शिविर 112 प्रशिक्षणार्थियों की मौजूदगी में आरंभ हो गया।
शिविर का उद्घाटन स्काउट/ गाइड के जिला मुख्य आयुक्त और हिंदू विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण के साथ किया । गाइडस ने बाकायदा ध्वज को सलामी दी।
यह शिविर आज से शुरू होकर 5 दिनों तक चलेगा । 27 जनवरी को इसका समापन होगा ।
शिविर में सात कालेजों के112 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह सभी विद्यार्थी स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के प्रथम और द्वितीय सोपान पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं ।अब इन्हें इस शिविर में प्रशिक्षण देकर तीसरा सोपान क्वालीफाई कराया जाएगा।
शिविर में भाग ले रहे विद्यार्थी विषम परिस्थितियों में किस तरह उनसे मुकाबला किया जाए और सफलता भरी मंजिल कैसे पाई जा सके? के साथ ही लोगों को कैसे मदद पहुंचाई जा सके?.. इसका प्रशिक्षण लेंगे।
इस शिविर में मेजवान कालेज हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के अलावा राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ, बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई, श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरायिन के दलों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रत्येक दल में 16 -16 विद्यार्थी हैं।
प्रशिक्षक के रूप में स्काउट/गाइड के कमलेश कांत, शशि प्रभा और विपिन मिश्रा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के पीटीआई कौशलेंद्र सिंह के अलावा वंदना चौधरी ज्योत्सना, दलवीर सिंह कृष्णकांत, राम प्रबल ,डॉक्टर अनिल पोरवाल ,संजीव कुमार आदि मौजूद थे। इन स्काउट/गाइड के लिए हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के व्यवस्था तंत्र ने खाने-पीने ,नाश्ते और ठहरने की उम्दा व्यवस्था की है। शिविर दौरान उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु आदि को भी आमंत्रित किया गया है।
*वेदव्रत गुप्ता