ताखा ऊसराहार।घनश्याम शर्मा। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित मानव श्रृंखला के इस कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पंडित बाबू राम मिश्र आदर्श इंटर कालेज छात्र छात्राए व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने भी प्रतिभाग लिया वाहन और अन्य लोग चालकों को जागरूक करने के लिए बनी मानव श्रंखला मे हजारो लोग शामिल हुए ब्लाक ताखा में भरतियाच चौराहा से केशवपुर तक करीब 2 किलोमीटर लंबी बनाई गई थी।कुल मिलाकर दो हजार लोगों ने प्रतिभाग किया। उपजिलाधिकारी ने शपथ दिलाते कहा कि लोग यातायात जागरूकता शपथ लेकर इसे कदापि भूले नहीं ,बल्कि शपथ को अपने जीवन में आत्मसात कर खुद बचें और दूसरों को बचाएं। लापरवाही की वजह से सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। जरा सी लापरवाही भारी पड़ती है, इसलिए यातायात के नियमों का पालन अवश्य ही करें ,ताकि अनमोल जीवन को बचाया जा सके।
तथा सुरक्षा माह के तत्वावधान आम लोगो को जागरूक करने के लिए ताखा मे चार किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाकर वाहन चलाते समय सावधानी वरतने के लिए शपथ ली. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव (चीनी)एसडीएम ताखा देवेंद्र कुमार पाण्डेय तहशीलदार मुहम्मद असलम बीडीओ यदुवीर सिंह थानाध्यक्ष गंगादास गौतम बीईओ वीरेन्द्र पटेल नायब तहसीलदार सूरज प्रसाद ए०डी०ओ०(पं०) देवेन्द्र पाल सिंह प्रधानाध्याप त्रियोगी नारायण सविता सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के व्लाक अध्यक्ष गौरव गुप्ता सहित तमाम शिक्षक राशन डीलर आशाए कई स्कूलो के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।