Saturday , November 23 2024

सांसद ने किया ऑनलाइन खतौनी प्रक्रिया का शुभारंभ

अजीतमल। सोमवार को तहसील के खतौनी कक्ष में सांसद रामशंकर कठेरिया ने रीयल टाइम खतोनी का ऑनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तत्काल नाम दर्ज होते ही खतौनी की नकल किसान को मिल जाएगी वर्तमान सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। ऑनलाइन खतौनी प्रक्रिया के संबंध में

उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले नौ कॉलम की खतौनी निकलती थी। अब रीयल टाइम ऑनलाइन खतोनी में कॉलम की संख्या बढ़कर तेरह हो गई है। विरासत या दाखिल खारिज या आदेश आदि में नाम अंतिम कॉलम में दर्ज होते थे। जिन्हे मूल कॉलम में आने में काफी समय लग जाता था अब यह प्रक्रिया तत्काल पूरी हो जाएगी जमीन संबंधी कही भी किसी भी जगह विवाद ,एक ही जमीन के कई बैनामें आदि कर लोग धोखाधड़ी करते थे वह धोखाधड़ी समाप्त हो जायेगी। इस दौरान तहसीलदार हरिश्चंद्र, खतौनी लिपिक अंकित दुबे , शशांक गुप्ता सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता