Monday , October 28 2024

छात्रों ने ढाई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश,लोगो को किया जागरूक

अजीतमल। सोमवार को अजीतमल कस्बे में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया सांसद रामशंकर कठेरिया ने बाबरपुर तिराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मानव श्रृंखला बनाए स्कूली छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई । बाबरपुर तिराहे से अजीतमल तक बनाई गयी छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला में लोगो को यातायात नियमों का पालन कर हादसों पर अंकुश लगाने की अपील की। मानव श्रृंखला में अजीतमल कस्बे के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के साथ एनसीसी कैडेट्स स्काउट्स एवं गाइड्स इंटर कॉलेजों के छात्र छात्राएं द्वारा कस्बे में ढाई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ,परिवहन विभाग आरटीओ अशोक कुमार , तहसीलदार हरिश्चन्द्र, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, पूर्व अध्यक्ष सपा अशोक यादव, अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा, प्रमलेष दुबे, प्रबंधक प्रमोद दीक्षित, रोहित मिश्रा, सहित प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेजों के अध्यापक मौजूद रहे।
वही टोल प्लाजा अनंतराम पर भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान टोल प्लाजा के जी एम सत्यवीर यादव द्वारा नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया कार्यक्रम में टोल प्लाजा के कर्मचारी मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता