जसवंतनगर(इटावा)। सोमवार सुबह बलरई के थाना प्रभारी अलमा अहिरवार के अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिलने से थाना स्टाफ में सनसनी फैल गई।
इस संबंध में फौरन ही पुलिस अधिकारियों को सूचित कर उन्हें आनन-फानन में सैफई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया ,जहां उनकी हालत अब सामान्य है।
बताया गया है कि सोमवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठे और थाने का हेड मुहर्रिर उनके कमरे पर गया और दरवाजा नहीं खुला ,तो दरवाजा तोड़कर उनके कमरे को देखा गया तो वह जमीन पर बेहोश पड़े थे। थाना प्रभारी मात्र 48 वर्ष उम्र के हैं।
उन्हें तुरंत ही इस हालत में सैफई रवाना किया गया।
बताया गया है कि वह देर रात गस्त से लौटे थे और सोने चले गए थे। जब वह 10 बजे तक सोकर नही उठे और दरवाजा तोड़े जाने पर अपने बिस्तर के नीचे जमीन पर अचेत हालत में मिले ।
पीजीआई सैफई के डॉक्टर्स ने अनुमान लगाया हैं कि कतिपय कारणों बस वह सोते में बेड से नीचे गिर गए होंगे ,जिससे उनके सिर में चोटे आईं हैं। खून के धब्बे जमने या ब्रेन हेमरेज की शिकायत से अचेत हो गए होंगे।एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल पीजीआई सैफई में वह खतरे से बाहर है। उनका उपचार जारी है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
*वेदव्रत गुप्ता