ताखा। घनश्याम शर्मा। ताखा ब्लाक में ग्राम पंचायत भरतपुर खुर्द व कुर्खा में डीपीआरओ बनवारी सिंह ने निरीक्षण किया निरीक्षण में स्वच्छता मिशन के तहत चल रहे सोकपित कम्पोज के देखे गए जिस में कई जगह पड़े कुरखा में अधूरे पड़े कार्य ओर पानी के निकले की कोई व्यवस्था न होने के कारण को देखते हुए डीपीआरओ ने पंचायत सचिव व प्रधानों से नराजगी जताई और कहा की जल्द से जल्द कार्य पूरा कराए डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों को 4 लाख 4 हजार रुपए दिए गए थे संबंधित लोगो से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और नोटिस दिया जाएगा और सही जवाब न देने पर रिकवरी की जाएगी. और ग्राम पंचायत भरतपुर खुर्द के पंचायत सहायक से डीपीआरओ बनवारी सिंह ने डीएम व एसडीएम ताखा के नाम पूछे गए तो वो बता ना सके व आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी ली गई .कार्ड का लक्ष पूरा न होने पर नाराजगी जताई व मुर्चा गोशाला का निरीक्षण किया जहा भूसे की व्यवस्था सही मिली लेकिन गंदिगी होने की वजह से नाराजिगी जताई और केयरटेकर से कहा समय समय पर चारा उपलब्ध कराए इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल ग्राम विकास अधिकारी अक्षलेंद्र रहे।