Sunday , October 27 2024

मां नारायणी कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं का एसडीएम ने किया उद्घाटन

फोटो:खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करतीं उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के कचौरा रोड स्थित ‘मां नारायणी इंटर कॉलेज’ में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आरंभ हो गई। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया ।

उन्होंने इस अवसर पर बोलते कहा कि खेलते हुए नन्हे मुन्ने बच्चे सभी को प्रेरित करते हैं। उनका खेलों में रुचि लेना उनकी शारीरिक और मानसिक उन्नति को बढ़ावा देता है। उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों के खेल प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की तथा मार्गदर्शन करते हुए कई खेलों का आनंद भी लिया।

उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन के जरिए ही यह विद्यार्थी देश के बड़े खिलाड़ी बनेंगे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।

आयोजित हुए खेलों में कक्षा एल के जी – म्यूजिकल चेयर गेम काव्या प्रथम, अरूनीता द्वितीय, रमन तृतीय, बकीट एंड बाल गेम 1 कृष्णा प्रथम, वैभव द्वितीय, हर्षित तृतीय, बनाना रेस सिद्धार्थ प्रथम, युगांक द्वितीय, श्लोक तोमर तृतीय रहे।5 मीटर दौड़, कृष्णा प्रथम,अरुण द्वितीय।लेमन रेस प्रिंस प्रथम, विकास द्वितीय।सुई धागा गेम गौरी प्रथम पिंकी द्वितीय।

कक्षा 7 और 8- रेस गेम सुमित प्रथम ,रिंकू द्वितीय। पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा खेल प्रतियोगिताएं पहले दिन आयोजित हुई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक और जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट , कालेज के निदेशक मोहित यादव,सनी और यशपाल सिंह एडवोकेट एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थिति रहा।

*वेदव्रत गुप्ता