Tuesday , November 26 2024

इससे पूर्व ताखा तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 7 सत्रिय ज्ञापन निकाला ट्रैक्टर मार्च

घनश्याम शर्मा ताखा(ऊसराहार)

ऊसराहार 26 जनवरी 2023 ताखा तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 7 सत्रिय ज्ञापन।

केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान सभा ने शहीद स्थल नगला ढकाऊ से ऊसराहार तक टैक्टर मार्च निकाला| शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण के बाद किसान नेता महाराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर रेली को रवाना किया जिसका ऊसराहार में सभा के साथ समापन हुआ

सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव ने केंद्र सरकार को किसानों से किए गए वादे की याद दिलाते हुए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर सभी फसलों के लिए सी 2+ 50 फीसदी के फार्मूला के अनुसार एमएसपीसी की गारंटी का कानून बनाने, सभी किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ करने ,बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लेने, लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया किसान हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने, व्यापक एवं प्रभावी फसल बीमा लागू करने तथा मध्यम छोटे और सीमांत किसानों व कृषि श्रमिकों को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन देने की मांग केंद्र सरकार से की | किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर विश्राम सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर किए गए मुकदमों को वापस करने की मांग करते हुए जिले के अधिकारियों द्वारा छुट्टा गोवंश के आंकड़े को फर्जी बताया और 20 फरवरी की शासन द्वारा तय समय सीमा तक आवारा गोवंश की समस्या हल ना होने पर किसानों से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा। सभा को किसान सभा की राज्य काउंसिल के सदस्य रामबृजेश ,श्री कृष्ण शाक्य, राम सिंह, अजीत प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया | अध्यक्षता राधेश्याम शाक्य ने की |

इससे पूर्व ताखा तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 7 सत्रिय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को दिया गया | रामनरेश, योगेंद्र कुमार ,रतनेश कुमार, श्री कृष्ण यादव, इंदल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा | ट्रैक्टर रैली नगला ढकाऊ से समथर बंबा चौराहा ,उद्देतपुरा, तहसील ताखा ,भरतिया चौराहा ,रम्पुरा पचार,बम्हनीपुर होते हुए ऊसराहार में समाप्त हुई|