Tuesday , November 26 2024

थाना समाधान दिवस में आईं मात्र सात शिकायतें, कोई निस्तारित नहीं

फ़ोटो: सिविल लाइन थाने के शिकायतकर्ता अरुण कुमार तथा आशीष की शिकायत सुनतेजिलाधिकारी अवनीश राय

जसवंतनगर(इटावा)। यहां जसवंतनगर थाने में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल आधा दर्जन शिकायतें मौके पर आईं।

हालांकि आधा घंटे तक इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी मौजूद रहे, फिर भी किसी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ।

सभी शिकायतें समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही उप जिलाधिकारी ज्योत्सन बंधु के समक्ष पेश हुई।

जिलाधिकारी के रहने तक कोई शिकायत कर्ता नहीं आया, जब वह जाने लगे ,तब सिविल लाइन इटावा के निवासी अरुण कुमार तथा आशीष यादव ने उनके प्लाट पर कब्जा करने की उनसे शिकायत की।

इस मामले को उन्होंने एसडीएम सदर के पास निदान के लिए भेजा दिया।

ग्रामआलई की एक विधवा हरदेवी ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की कि उनका अंत्योदय का राशन कार्ड है, मगर राशन डीलर जन्हें राशन नही देता और झगड़ा करता है। रुकुनपुरा गांव निवासिनी सत्यवती ने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जे, गिरीश बाबू निवासी धनुआ ने उनके मकान को दबंगो द्वारा कब्जा लिए जाने, और नगला नवल के रमेश ने भी प्लाट कब्जाए जाने की शिकायते उपजिलाधिकारी से की। इन शिकायतों को क्षेत्रीय लेखपालों को जाच के लिए दे दिया गया।क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी सहितक्षेत्रीय लेखपाल भी समाधान दिवस में मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता