उन्नाव हसनगंज क्षेत्र के ग्राम हसेवा में लगने वाला नरसिंह देव मेले का अयोजन हुआ । कोविड के बाद से प्रशासन ने इस मेले पर रोक लगा दी थी पिछले वर्ष सिर्फ दर्शन करने का आदेश हुआ था । प्रशासन ने इस वर्ष भी मेला आयोजन करने से मेला कमेटी को माना किया था लेकिन स्थानीय विधायक ब्रजेश रावत के अनुरोध पर अनुमति मिल गई । लगभग 85 वर्षो से मेले का आयोजन मंदिर परिसर के आसपास किया जाता रहा है ये मेला हरतालिका व्रत के बाद होने वाले शुक्रवार को आयोजित किया जाता रहा है । आसपास के गांव हंसेवा, चक्कुशहरी , गज्ज़फरनगर, बाबाखेड़ा , भानपुर गांव के लोग इस दिन व्रत रख कर पूरा दिन घर में खाना नही बनाते हैं शाम होने पर पूजा करके ही खाना बनाते हैं और प्रसाद लोगो में वितरित करते हैं ।
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन को भारी भीड़ होने से बीमारी फैलने का खतरा था जिसपर प्रशासन ने रोक लगाई थी और , लेकिन चुनावी साल है राजनेता के सामने अनुमति देने के अलावा कोई रास्ता नही दिखा ।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददात